Priyanka Chopra Nick Jonas Reception: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने मुंबई में कल वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया. इस जोड़ी ने इस मौके पर वहां मौजूद सभी लोगों को इस जश्न में शामिल होने के लिए शुक्रिया कहा. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास को बहुत ही खास तरीके से सभी को इंट्रोड्यूस कराया. वही निक जोनास ने कुछ ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर सबके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई.
यह भी पढ़ें: Priyanka Nick Reception: मेहमानों का स्वागत करते दिखे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, देखें Inside तस्वीरें और Videos
प्रियंका पति निक के साथ स्टेज पर पहुंचीं और माइक लेकर कहा, ''क्या मैं कुछ देर के लिए आपका अटेंशन ले सकती हूं. हमारे लिए ये सौभाग्य की बात हैं कि आप सब हमारे इस खास लम्हें में शरीक हुए और इसे बहुत ही खास बना दिया. ये हमारी ज़िंदगी का बहुत ही स्पेशल चैप्टर है. मैं चाहती हूं कि मेरे हसबैंड उन सबसे मिलें जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया. मेरी मां को थैंक्यू जिन्होंने इसे रिसेप्शन को होस्ट किया. मेरे डैड.... मुझे पता है कि वो मुझे देख रहे हैं. यहां आकर अपना आशीर्वाद देने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया. उम्मीद है आप इन्जॉय करेंगे.''
और इसके बाद प्रियंका ने कुछ ऐसा कहा कि हर कोई तालियां बजाने लगा और सीटी मारने लगा. सबसे आखिर में प्रियंका ने बहुत ही प्यार ने निक के बारे में कहा, ''...and This is my Husband Nick Jonas (ये हैं मेरे पति निक जोनास)!
इसके बाद निक ने माइक लेकर इतना शानदार जवाब दिया कि हर कोई खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक पाया. निक ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''ये मेरा इंडिया में पहला शो है.'' ये सुनते ही प्रियंका चोपड़ा ही नहीं वहां मौजूद हर कोई ठहाके लगाने लगा. इसके बाद उन्होंने कहा, ''यहां आने के लिए आप सभी को थैंक्यू. उन सभी को शुक्रिया जिन्होंने प्रियंका के करियर को यहां तक पहुंचाने के लिए उनका हर पल साथ दिया. अब वो मेरी ज़िंदगी है. इसमें रिसेप्शन में शामिल होने के मेरी फैमिली, दोस्त और सभी मेहमानों का बहुत बहुत शुक्रिया. आज सेलिब्रेशन का दिन है, एक दूसरे के साथ समय बिताने का दिन है. थैंक्यू.''
यहां देखें VIDEO
रिसेप्शन के खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने ब्लू और गोल्ड कलर के सूट में नज़र आईं जिसे उनके लिए सब्यसाची ने डिजाइन किया. गले में हार उनकी खबूसूरती में चार चांद लगा रहा था. माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर के साथ प्रियंका चोपड़ा ने अपना लुक कंप्लीट किया.
प्रियंका पति निक का हाथ थामे रिसेप्शन वेन्यू पर पहुंची. वहीं, निक जोनास ग्रे रंग के बेहद क्लासी सूट में दिखे.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने हिंदू रीति और कैथोलिक रीति रिवाजों से एक और दो दिसंबर को उदयपुर पैलेस में शादी रचाई. शादी के दौरान तो इनकी तस्वीरें नहीं मिली लेकिन बाद में एक मैगजीन ने इनकी शादी की तस्वीरें शेयर कीं. इस शादी में परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए.
इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने चार दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन दिया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. यहां देखें तस्वीरें- प्रियंका-निक के Wedding रिसेप्शन में पहुंचे पीएम मोदी, देसी गर्ल ने सुसराल वालों को इंट्रोड्यूस कराया